TCIL Recruitment 2024: TCIL में निकली नर्सिंग ऑफिसर ,फार्मासिस्ट, असिस्टेंट समेत 204 पदों पर बंपर वैकेंसी, 13 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

TCIL Recruitment 2024 : टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्‍टेंट्स ऑफ़ इंडिया लिमिटेड /(TCIL) ने नर्सिंग ऑफिसर ,फार्मासिस्ट, असिस्टेंट डायटीशियन ,लैब तकनीशियन समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर आज से शुरू हो चुकी है। TCIL में कुल 204 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट tcil.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 सितंबर 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट है।

शैक्षिक योग्यता

टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्‍टेंट्स ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (TCIL) इंदिरा गांधी हॉस्पिटल द्वारका में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली है। जिनकी अलग-अलग योग्यताएं हैं। इन पदों पर आवेदन दसवीं पास से लेकर पीजी डिग्री / डिप्लोमा वाले उम्मीदवार कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना है। और वही एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। शुक्ल का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाएगा।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन करने के लिए 27,20, 32 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और ऊपरी आयु सीमा में उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट,पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट, और अन्य पिछड़े वर्ग को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

रिक्तियां और सैलरी

पोस्ट का नामपदसैलरी
नर्सिंग अधिकारी15267350 रुपये प्रति माह
प्रयोगशाला तकनीशियन0443800 रुपये प्रति माह
लैब सहायक0138250    रुपये प्रति माह
फार्मेसिस्ट1143800 रुपये प्रति माह
जूनियर रेडियोग्राफर0538,250 रुपये प्रति माह
ईसीजी तकनीशियन0338,250 रुपये प्रति माह
रिफ्रेक्शनिस्ट0238250 रुपये प्रति माह
ऑडियोमेट्री सहायक0143800 रुपये प्रति माह
फिजियोथेरेपिस्ट0253100 रुपये प्रति माह
ओटी तकनीशियन0438250 रुपये प्रति माह
ओटी सहायक0529850 रुपये प्रति माह
व्यावसायिक चिकित्सक02 53100 रुपये प्रति माह
सहायक आहार विशेषज्ञ0153100 रुपये प्रति माह
पोस्ट-मॉर्टम तकनीशियन/ शवगृह तकनीशियन0253100 रुपये प्रति माह
शवगृह तकनीशियन0129850 रुपये प्रति माह
ड्रेसर0429850 रुपये प्रति माह
प्लास्टर रूम सहायक0429850 रुपये प्रति माह

Read more:- ICSI CS Result 2024: CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव जून के रिजल्ट होंगे इस दिन घोषित, दिसंबर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया होगी 26 अगस्त से शुरू

आवेदन करने की प्रक्रिया

. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को TCIL की आधिकारिक वेबसाइट tcil.net.in पर जाना होगा

. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें

. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सावधानी पूर्वक भर दे।

. लास्ट में फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दीजिए।

Leave a comment