RRB Recruitment 2024: रेलवे में पैरामेडिकल के 1376 पदों पर 17 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, यहां जाने वैकेंसी की पूरी डिटेल

RRB Recruitment 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड( RRB ) ने पैरामेडिकल कैटेगरी में 1376 पदों पर वैकेंसी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

पोस्ट स्तरभुगतान (भारतीय रुपये में)चिकित्सा मानकरिक्तियां
आहार विशेषज्ञ744,900सी25
नर्सिंग अधीक्षक744,900सी 1713
ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट635,400बी 14
नैदानिक मनोविज्ञानी635,400बी 17
दंत चिकित्सक635,400सी23
डायलिसिस तकनीशियन635,400बी 120
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III635,400सी 1126
प्रयोगशाला अधीक्षक ग्रेड III635,400बी 127
पर्फ्युज़निस्ट635,400बी 12
फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II635,400सी 120
व्यावसायिक चिकित्सक635,400सी 12
कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन635,400बी 12
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड)529,200सी2246
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन529,200बी 164
भाषण चिकित्सक529,200बी 11
कार्डियक तकनीशियन425,500बी 14
ऑप्टोमेट्रिस्ट425,500बी 14
ईसीजी तकनीशियन425,500सी 113
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II321,700बी 194
क्षेत्र कार्यकर्ता219,900सी 219
कुल योग 1376

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। और ₹400सीबीटी के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद बैंक शुल्क काटकर उम्मीदवारों को वापस कर दिए जाएंगे। और वही एससी, एसटी, पीएच , महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 250 रुपए है। वही सीबीटी के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद पूरा 250 रुपये वापस कर दिया जाएगा।आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही होगा।

शैक्षिक योग्यता

पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में पास होना चाहिए।

Read more:- Railway Bharti 2024: दसवीं पास के लिए निकली रेलवे में नौकरी, बिना एग्जाम दिए 4000, पदों पर होगा युवाओं का सिलेक्शन

आयु सीमा

पैरामेडिकल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार आयु 18 से 22 और अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा में चयन होने के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी )क्लियर करना होगा। जो इस परीक्षा में पास होगा वही मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज प्रशिक्षण में शामिल हो सकेगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होने के बाद ही पदों के लिए चुना जाएगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया

. सबसे पहले उम्मीदवारों को आरआरबी की वेबसाइट पर जाना होगा।

.इसके बाद पैरामेडिकल आवेदन के लिंक पर क्लिक कीजिए।

. रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

. इसके बाद फॉर्म भरने के बाद और शुक्ल का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दे।

. लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले

Leave a comment