RRB Paramedical Bharti 2024: रेलवे में पैरामेडिकल पदों पर ऐसे होती है भर्ती, जानें पात्रता से लेकर चयन की पूरी डिटेल

RRB Paramedical Bharti 2024: रेलवे ने पैरा मेडिकल कैटेगरी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत डायटीशियन, नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट, डेंटल हाइजीनिस्ट, थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, फील्ड वर्कर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गई है. उम्मीदवार नवीनतम भर्ती अधिसूचना और अन्य जानकारी के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांचते रहें।

कौन कर सकेगा RRB Paramedical पदों पर आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 12th/ प्रोफेशनल/ टेक्निकल/ डिग्री/ डिप्लोमा/ आदि होना अनिवार्य है. साथ ही उसकी न्यूनतम आयु पदानुसार 18 से 22 एवं अधिकतम आयु 33 से 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती से जुड़ी पात्रता एवं मापदंड की डिटेल के लिए उम्मीदवार जारी की गई नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर पाएंगे, ऑफलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित फीस जरूर जमा कर दें.

कितना है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 500 रुपये जमा करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये का जमा करना होगा।

ऐसे होगा चयन

अगर आप भी रेलवे में पैरा मेडिकल पदों पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको इन चरणों से होकर गुजरना होगा।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

  • लिखित परीक्षा: यह परीक्षा सामान्यतः बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होती है।
  • विषय: परीक्षा में सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता और संबंधित विषयों (जैसे कि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी) के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • कट-ऑफ: इस परीक्षा में आपको निर्धारित कट-ऑफ अंक प्राप्त करने होते हैं।

दस्तावेज सत्यापन:

शैक्षणिक योग्यता: आपके सभी शैक्षणिक दस्तावेजों (मार्कशीट्स, डिग्री) का सत्यापन किया जाता है।
अन्य दस्तावेज: आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।

Also Read: Primary School Teacher Vacancy 2024

मेडिकल परीक्षण:

शारीरिक परीक्षण: आपका शारीरिक परीक्षण किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आप शारीरिक रूप से फिट हैं।

मेडिकल टेस्ट: आपको विभिन्न मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

अंतिम चयन:

मेरिट सूची: सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट सूची में रखा जाता है।
पद आवंटन: मेरिट सूची के आधार पर आपको पद आवंटित किया जाता है।

Leave a comment