NCERT Recruitment 2024: NECERT ने प्रोफेसर समेत अन्य 123 पदों पर भर्ती की आवेदन तिथि की 27 अगस्त तक एक्सटेंड, सैलरी होगी 1,44,200

NCERT Recruitment 2024: नेशनल काउंसलिंग ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NECERT) ने प्रोफेसर असिस्टेंट , प्रोफेसर , असोसिएट प्रोफेसर के लिए 123 पदों पर वैकेंसी निकाली है। सबसे पहले 16 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तारीख थी पर एनसीईआरटी ने एप्लीकेशन फॉर्म भरने की तारीख 27अगस्त तक बढ़ा दी है।

नेशनल काउंसलिंग ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NECERT) द्वारा प्रोफेसर , असिस्टेंट प्रोफेसर ,असोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में 123 पद भरे जाएंगे इससे पहले 16 अगस्त आवेदन करने की अंतिम तारीख थी पर अब एनसीईआरटी ने डेट को 27अगस्त तक एक्सटेंड कर दिया है। जिस भी उम्मीदवारों ने अभी तक एनसीईआरटी की भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया किया है। वे एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 27 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां दिल्ली, भोपाल, अजमेर ,भुवनेश्वर मैसूर और शिलांग के लिए होगी.

Read more:- HSSC Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा कांस्टेबल पुलिस के लिए निकली 5600+ पदों पर वैकेंसी, यहां जाने पूरी डिटेल

वैकेंसी डिटेल

. प्रोफेसर -33 पद

.एसोसिएट प्रोफेसर- 58 पद

.असिस्टेंट प्रोफेसर -31 पद

.असिस्टेंट लाइब्रेरियन-01

कुल पद -123

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल ,ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000रुपये आवेदन शुल्क भरना है। और SC, ST, PWD वर्ग के लिए फॉर्म निशुल्क है।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए हर पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की गई है।

.प्रोफेसर – प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री , 10 साल का एक्सपीरियंस अनुभव होना चाहिए।

.एसोसिएट प्रोफेसर- एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री मास्टर डिग्री और 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

.असिस्टेंट प्रोफेसर- असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों ने न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री की होनी चाहिए।

सैलरी

. प्रोफेसर पद – प्रोफेसर पद के लिए चयन हो जाने के बाद उम्मीदवारों को लेवल 14 के अनुसार 1,44,200 मंथली सैलेरी मिलेगी।

.एसोसिएट प्रोफेसर- एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन हो जाने के बाद उम्मीदवारों को लेवल 13 ए के अनुसार 1,31,400 रुपये सैलरी मिलेगी

.असिस्टेंट प्रोफेसर या असिस्टेंट लाइब्रेरियन –
असिस्टेंट प्रोफेसर या असिस्टेंट लाइब्रेरियन को लेवल 10 के अनुसार 57,700 रुपये को मासिक वेतन मिलेगा।

Leave a comment