JEE Mains Exam 2024: इस डायरेक्ट लिंक से करे रजिस्ट्रेशन, जेईई मेन 2024 सत्र-2 परीक्षा के लिए 

JEE Mains Exam 2024

JEE Mains Exam 2024: जानकारी के लिए बता दे की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी Jee Mains की परीक्षा दो पालियों मे आयोजित की जा रही है, आपको बताया दे की प्रथम पालि यानि की सत्र-1 की परीक्षा अब समाप्त हो चुकी है, साथ ही बता दे की सत्र-2 की परीक्षा आगामी महिना अप्रैल मे आयोजित की जानी है, जिसके लिए अनलाइन पंजीकरण की आहम प्रक्रिया बीते 2 फरवरी 2024 से शुरू कर दी गई है, जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार JEE Mains Exam 2024 के लिए अनलाइन आवेदन का पंजीकरण करना चाहते है वे नीचे दिए गए आधिकारीक वेबसाईट से कर सकते है 

इस वेबसाईट से करे आवेदन 

जानकारी के खातिर बताया दे की National Test Agency (NTA) यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने बीते 2 फरवरी 2024 को ही Jee Mains Exam 2024 का पंजीकरण का कार्यकरम शुरू कर दिया था, वही जो भी अभ्यर्थी इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र -2 मे भाग लेना चाहते है वे NTA यानि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के आधिकारीक वेबसाईट jeemain.nta.ac पर विज़िट करके अनलाइन के मध्य से आवेदन कर सकते है, वही इस परीक्षा के लिए अनलाइन कैसे करना है इस स्टेप्स नीचे दिया गया है 

JEE Mains Exam 2024 के लिए महत्वपूर्ण दसतबेज 

जानकारी के लिए बता दे की इस सभी महत्वपूर्ण दसताबेजो के साथ ही आपको अनलाइन आवेदन करना पड़ेगा वरना आपको की सारी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है 

ये रहे निम्नलिखित दसतबेज 

  • इच्छुक उम्मीदवार की स्कैन की गई एक तसबीर जिसे पोर्टल पर अपलोड करना है साथ ही यह फोटो भविष्य मे काम आ सके इसके लिए आपको एज छाया प्रति सहेज कर भी रखना है ओर एक हस्ताक्षर की स्कैन फोटो का भी जरूरत पड़ेगा 
  • वही आगर आप PwD से तालुकात रखते है तो आपको PwD का एक प्रमाण पत्र भी साथ मे रखना होगा जो की प्रापर तरीके से स्कैन कीयता हुआ होना चाहिए 
  • साथ ही इच्छुक उम्मीदवार को कैटेगरी प्रमाणपत्र भी जमा करना पद सकता है यदि उनपर लागू होता है तब 

JEE Mains Exam 2024 Apply Fees

बता दे की अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क आलग आलग हो सकते है जैसे की भारत मे परीक्षा केंद्रों पर पेपर 1 या पेपर 2 के लिए अनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य उम्मीदवार के लिए 1000/- रलः गया है, वही सामान्य के महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 800/- रुपए रखा गया है 

जानकारी के खातिर बताया दे की जनरल-डब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) वर्गों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए JEE Mains 2024 परीक्षा मे कुल आवेदन शुल्क 900 रुपए रखा गया है ओर जनरल वर्ग के महिला उम्मीदवारों के लिए अनलाइन आवेदन शुल्क 800 रुपए रखा गया है 

वही इसके आलवा एससी/एसटी/पीडबल्यूडी वर्ग के पुरुष तथा महिला उम्मीदवार के लिए अनलाइन आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है, आवेदन संबंधित तथा अन्य जानकारी हेतु आप कृपया कर आधिकारीक वेबसाईट पर जरूर विज़िट करें 

JEE Mains Exam 2024 Online Apply Process

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारीक वेबसाईट http://jeemain.nta.ac पर विज़िट करें 
  • आधिकारीक वेसबीते पर विज़िट करने के बाद अनलाइन आवेदन वाला लिंक पर क्लिक करें 
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भरे, जैसे की व्यतिगत जानकारी इत्यादि 
  • Login आइडी तथा पासवर्ड को क्रीऐट करे ओर अपने डैश्बोर्ड मे लॉगिन करें 
  • लॉगिन करने के बाद मांगे गए सभी जानकारी को भरे तथा अपना अनलाइन आवेदन पत्र को डाउनलोड करें ताकि भविष्य मे काम आ सके 

Leave a comment