JBT Teacher Bharti 2024: 10 साल बाद हरियाणा में निकली JBT टीचरों के लिए 1456 वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 35000

JBT Teacher Bharti 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेबीटी शिक्षकों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 1456 जूनियर बेसिक प्रशिक्षण (JBT) शिक्षकों के लिए पद भरे जाएंगे। 12 अगस्त 2024 से इच्छुक और योग्य उम्मीदवार hssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम डेट 21 अगस्त रखी गई है। इस पदों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 607 पद अनुसूचित जाति (SC)के लिए 300 और पिछड़ा वर्ग A(BCA) के लिए 170 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग(B (BCB) के लिए 71 पद शामिल किए गए हैं। इसके अलावा एक्स सर्विस मैन के लिए 66 पद और दिव्यांगों के लिए 58 पद आरक्षित है।

JBT Teacher Bharti के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवारों ने कम से कम 50 अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास की हो। और 2 वर्षीय प्राइमरी एजुकेशन का डिप्लोमा भी उनके पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने वैकल्पिक रूप से दसवीं कक्षा से हिंदी या संस्कृत विषय से पास की। और बीए/एमए 12वीं कक्षा से पास किया हो। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास वैध हरियाणा शिक्षा पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) प्रमाण पत्र है। वह भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

JBT Teacher Bharti 2024: आयु सीमा

प्राइमर टीचर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।

कैटेगरी वैकेंसी 
जनरल607
एससी300
बीसीए242
बीसीबी170
इडब्लूएस71
एक्स सर्विसमैन (जनरल)50
एक्स सर्विसमैन (एससी)6
एक्स सर्विसमैन (बीसीए)5
एक्स सर्विसमैन (बीसीबी)5
कुल1456

हरियाणा जेबीटी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन

आवेदन शुल्क

हरियाणा की महिलाओं को ₹75 का शुल्क देना पड़ेगा और वही सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। और एप्लीकेशन फीस एससी/बीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए ₹35 है और 18 रुपये महिलाओं के लिए एप्लीकेशन फीस है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जाएगा।

Also Read: IBPS Specialist Officer Vacancy 2024

चयन परीक्षा

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में हिंदी ,इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स, पर्यावरण बाल, विकास और शिक्षा शास्त्र विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाने हैं। परीक्षा की तिथि और इससे जुड़ी अन्य जानकारी HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

अप्लाई करने की प्रक्रिया

1) सबसे पहले आपको HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in जाना होगा।

2) उसके बाद भी Recruitment सेक्शन में जाकरJBT टीचर के पद के लिए आवेदन लिंक के बटन पर क्लिक कीजिए।

3) आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड कर दे

4) अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर ले और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

5) लास्ट में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल ले

Leave a comment