Jail Warder Bharti 2024: 12वीं पास के लिए निकली पंजाब पुलिस में भर्ती, 20 अगस्त अप्लाई करने की है आखिरी तारीख, देर ना करें फिर

Jail Warder Bharti 2024: जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है । यदि आप पुलिस सर्विस में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जेल वार्डन और जेल मेटन की भर्तियां निकली गई है। आवेदन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हो गई है आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 तक की है । यदि आप जेल वार्डन के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.

Read more:- Career After 12th in Commerce: कॉमर्स से किया है 12वीं उत्तीर्ण तो ये करियर ऑप्शन अपना कर कमा सकते हैं लाखों रुपये

Jail warden पदों की सूची:

जेल वार्डन- 175
जय मेटर- 4

Jail warden के लिए अनिवार्य योग्यता:

  • आयु: 18-27 वर्ष
  • लंबाई: 5 फुट 7 इंच (पुरुष) छाती, 33 इंच 5 सेमी ।
  • 5 फुट 3 इंच (महिलाएं)
  • वजन – 50 किलो(महिलाएं)
  • रेल:- 100 मीटर की दौड़ 18.5 सेकंड में(महिलाएं)
  • फिजिकल टेस्ट: 100 मी रेस, शॉट पुट, रोप क्लाइंब ।
  • शॉट पुट :- 5.44 किलोग्राम 4 मीटर

चयन प्रक्रिया के चार चरण: लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट

जेल वार्डर एवं जेल मेट्रन पदों के लिए कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवारों को जेल वार्डर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में पास होना जरूरी है। साथ ही जेल मेट्रन पदों के लिए भरने के लिए 12वीं में पास होने के साथ उम्मीदवारों ने दसवीं विषय में पंजाबी विषय से वैकल्पिक तौर पर पढ़ाई की हो।

जनरल वर्ग(General Categary) के उम्मीदवारों को 1000 रुपये इन पदों के लिए आवेदन फीस भरनी पड़ेगी। और 250 रुपये की फीस एस.सी./बी.सी / ईडब्ल्यूएस वर्ग (SC/BC/EWS) के उम्मीदवारों को देने पड़ेंगे। 200 रुपये फीस आश्रित और पूर्व सैनिकों के लिए है। और इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

अप्लाई करने का प्रोसेस क्या रहेगा?

. सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपकोsssb.pubjab.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

. उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन सेक्शन में जाकर लेटेस्ट सिलेक्शन रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें

. फिर जेल वॉर्डर/मेट्रन पदों के लिए अप्लाई करने का लिंक नजर आएगा।

. लिक में बताए गए फॉर्म को सही से भर दे। रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें फिर लॉगिन करके अप्लाई करें इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करके और फीस भर दे।

. लास्ट में इसका प्रिंटआउट निकाल ले।

 योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। PSSSB Punjab Police Jail Warder Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

Leave a comment