ITBP Bharti 2024: ITBP ने निकाली दसवीं पास के लिए 143 पदों पर सरकारी नौकरियां, लास्ट डेट है 26 अगस्त, अभी करें अप्लाई

ITBP Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। इंडो तिब्बतन सिक्योरिटी फोर्स (recruitment.itbpolice.nic.in) ने कांस्टेबल और ट्रेडमैन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक जारी कर दिए हैं। 28 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। और 26 अगस्त 2024 अप्लाई करने की अंतिम तिथि होगी। कुल 143 पदों पर आईटीबीपी कांस्टेबल ग्रुप सी के लिए भर्ती होगी। आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट से इंटरेस्टिड कैंडिटडेट्स के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए कितनी है वैकेंसी?

यह सरकारी नौकरी आईटीबीपी कांस्टेबल ग्रुप सी की है। साथ ही बता दे कि ये नौकरी सफाई कर्मचारी,नाई और माली के लिए है।

पद का नाम

कांस्टेबल( Barber)
कांस्टेबल(Safai Karamchari)
कांस्टेबल(Gardener)

आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए

1)आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने की उम्मीदवारों की उम्र मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 23 या 25 वर्ष होनी चाहिए।

2) आवेदन शुल्क ₹100 होगा, महिलाओं ,सर्विसमैन,एससी और एसटी वर्ग को छूट मिलेगी। इन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरने के लिए पैसे भी नहीं लगेंगे।

3) उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल बनने के लिए पीईटी, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ,मेडिकल एग्जामिनेशन,पीएसटी और ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।

4) उम्मीदवारों ने दसवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की हो। और उसके साथ ही संबंधित ट्रेड में उनके पास आईटीआई का डिप्लोमा भी होना चाहिए

आईटीबीपी कांस्टेबल पदों की डिटेल

.बार्बर- 5 पद
. माली -37 पद
. सफाई कर्मचारी- 101 पद

आईटीबीपी कांस्टेबल के लिए अप्लाई फीस कितनी है।

1) जनरल-100 रुपये
2) ओबीसी-100 रुपये
3)ईडब्ल्यूएस-100रुपये
4)एससी- फ्री
5) महिला -फ्री
6)एसटी- फ्री

Also Read: CM Samman Nidhi Yojana 2024

आईटीबीपी कांस्टेबल के पास कौनसी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

170 सेमी पुरुषों की लंबाई और महिलाओं की लंबाई 157 सेमी और पुरुष की छाती 80-85सेमी और महिलाओं की दौड़ 4.45 मिनट में 800 मीटर होनी चाहिए और पुरुषों की दौड़ 7.30 मिनट से 1.6 किलोमीटर होना चाहिए।

आईटीबीपी कांस्टेबल 2024 के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या होगी?

  • सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट करने के लिए। ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज के बटन पर मौजूदITBP Recruitment लिंक पर क्लिक कीजिए
  • मांगे जाने वाली आवश्यक जानकारी को सही से भर दे।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन की फीस भर दे।
  • प्रक्रिया पूरी हो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म अपने पास रख ले।

ऑनलाइन अप्लाई शुरू होने की तिथि – 28 जुलाई 2024 

आवेदन की अंतिम तिथि  – 26 अगस्त 2024

आधिकारिक नोटिफिकेशन- डाउनलोड करें 

ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें 

Leave a comment