ICSI CS Result 2024: CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव जून के रिजल्ट होंगे इस दिन घोषित, दिसंबर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया होगी 26 अगस्त से शुरू

ICSI CS Result 2024: इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया ने जून सत्र के लिए दोनों 2017 और 2022 दोनों सिलेबस के लिए CS सीएस प्रोफेशनल CS सीएस एग्जीक्यूटिव की रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा अनाउंस कर दी है। सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट 25 अगस्त रविवार 2024 को घोषित किया जाएगा।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया द्वारा जून सत्र के लिए दोनों 2017 और 2022 दोनों सिलेबस के लिए CS सीएस प्रोफेशनल CS सीएस एग्जीक्यूटिव की रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा जारी कर दी है 25 अगस्त, रविवार 2024 को सीएस प्रोफेशनल और CS सीएस एग्जीक्यूटिव जून परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। जिन भी स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।

संस्थान द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि CS एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल के लिए दिसंबर में होने वाले रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2024 से शुरू किए जाएंगे। और परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा नामांकन फॉर्म 26 अगस्त 2024 से भरे जाएंगे।

किस समय घोषित किए जाएंगे रिजल्ट

सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट सुबह 11:00 बजे घोषित होंगे और जून में हुए सीएस एग्जीक्यूटिव 25 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे घोषित होंगे।

दिसंबर की परीक्षाओं की डेट हुई घोषित

ICSI ने प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) के पंजीकृत हुए छात्राओं के लिए दिसंबर में होने वाली परीक्षा का भी ऐलान किया है संस्थान द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) और और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022 ) के लिए परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक करवाई जाएगी।

30 दिनों के अंदर आएगी मार्कशीट

ICSI द्वारा दोनों ही प्रोग्राम की परीक्षा का रिजल्ट छात्राओं की उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण की स्थिति के साथ विषयवार प्राप्तांक जारी होगा। स्टूडेंट्स विषयवार प्राप्तांक की सॉफ्ट कॉपी को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के एक्टिव होने वाले लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स की मार्कशीट ICSI द्वारा उनके पंजीकृत पत्ते पर 30 दिनों के भीतर पहुंचा दी जाएगी।

Read more:- NCERT Recruitment 2024: NECERT ने प्रोफेसर समेत अन्य 123 पदों पर भर्ती की आवेदन तिथि की 27 अगस्त तक एक्सटेंड, सैलरी होगी 1,44,200

सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट कैसे चेक करें?

. सबसे पहले कैंडिडेट्स को ISCI की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर जाना होगा।

. इसके बाद होम पेज पर जाकर ISCI सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

. फिर एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट लिंक को चुन ले

. उसके बाद लिक में अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

. अब आपके सामने आईसीएसआई सीएस परीक्षा का परिणाम आ जाएगा।

Leave a comment