IBPS PO 2024 Vacancy: सरकारी बैंकों में बंपर भर्तियां, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बढ़िया सैलरी की गारंटी

IBPS PO Recruitment 2024: सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए सुनहरा अवसर आया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT) के पदों के लिए बेहतरीन वैकेंसी निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक है वे आज यानी 1 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इस पद पर भर्ती के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर कर सकते हैं।

जानें किस बैंक में होगी कितनी भर्तियां

आईबीपीएस पीओ के जरिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में 885, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2,000, केनरा बैंक में 750, इंडियन ओवरसीज बैंक में 260 पद, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में 200 और पंजाब एंड सिंध बैंक में 360 पद पर भर्तियां होंगी। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भी भर्तियां निकलेंगी।

Also Read: JBM Apprentice Vacancy 2024

तारीखें

आईबीपीएस पीओ के इन पदों पर आज यानी 1 अगस्त से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आईबीपीएस पीओ के इन पदों पर आप 21 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते है। साथ ही आवेदन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2024 है। आईबीपीएस पीओ के इन पदों पर आवेदन की ऑनलाइन फीस भी 1 से 21 अगस्त के बीच ही जमा की जा सकती है।

आयुसीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त, 1994 से पहले और 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए। इसका मतलब है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 1 अगस्त, 2024 तक 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होन अनिवार्य हैं। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी गई है।

योग्यता

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिर्वाय है।

शुल्क

इन पदों के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को ₹850 (जीएसटी सहित) शुल्क देना होगा। इसके साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवार को ₹175 (जीएसटी सहित) शुल्क देना होगा।

सैलरी

इन पदों के लिए बेसिक पे जो है वो 36,000 रुपये होगा। इसमें कटौती करने के बाद उम्मीदवार को 52 हजार रुपये के महिना मिलेगा। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a comment