HSSC Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा कांस्टेबल पुलिस के लिए निकली 5600+ पदों पर वैकेंसी, यहां जाने पूरी डिटेल

HSSC Police Constable Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी आयोग ने हरियाणा कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 5600 रिक्त पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को 15 अगस्त के दिन घोषणा की है कि राज्य में 36,000 नई भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 24 सितंबर 2024 रात 11:59 बजे तक है। हरियाणा कांस्टेबल पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती में कांस्टेबल के 5,666 पद भरे जाएंगे इन पदों में 4000 पद पुरुष जीडी कांस्टेबल और महिला के लिए 600 जीडी कांस्टेबल पद है। और 1000 पद इंडिया रिजर्व बटालिन के लिए हैं जो केवल पुरुषों के लिए ही है। और इसके अलावा 66 पद घुड़सवार सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के लिए है।

HSSC Haryana Police Constable Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4000 पद

(गैर-ईएसएम ईएसपीःजनरल = 1440, एससी=720,बीसीए =560,बीसीबी= 320, ईडब्ल्यूएस =400, ईएसएम जनरल =280,ईएसएम-एससी=80, ईएसएम-बीसीए=80,ईएसएम-बीसीबी =120)

Also Read: Mppgcl Recruitment

महिला कांस्टेबल( जनरल ड्यूटी) के 600 पद

(गैर-ईएसएम ईएसपीः जनरल = 258, एससी=108, बीसीए=84, बीसीबी 48, ईडब्ल्यूएस = 18, ईएसएम-जनरल=42, ईएसएम-एससी-12, ईएसएम-बीसीए=12,ईएसएम -बीसीबी=18)

पुलिस कांस्टेबल (इंडिया रिजर्व बटालियन) के 1000 पद

गैर-ईएसएम ईएसपीः जनरल = 360 ,एससी= 180 बीसीए=140, बीसीबी 80,ईडब्ल्यूएस = 100 ईएसएम-जनरल=70 , ईएसएम-एससी-20 ईएसएम-बीसीए=20 ,ईएसएम -बीसीबी=30)

पुरुष कांस्टेबल (घुड़सवार सशस्त्र पुलिस )के 66 पद

(गैर-ईएसएम ईएसपीः जनरल = 24, एससी=11, बीसीए=8, बीसीबी 5, ईडब्ल्यूएस = 7, ईएसएम-जनरल=5, ईएसएम-एससी-2, ईएसएम-बीसीए=2, ईएसएम-बीसीबी=2)

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों का इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 12th पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने 10th में हिंदी का संस्कृत में से कोई एक विषय पढ़ा हो

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 2024 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के आधार पर फिजिकल टेस्ट द्वारा शॉर्ट लिस्टिंग होगा फिर उन्हें कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को पीएसटी, पीईटी, नॉलेट टेस्ट आदि चरण पास करने होंगे। नॉलेज टेस्ट का वेटेज 94.5% होगा और जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट होगा उन्हें तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।

फिजिकल – पुरुषों को 2.5किलोमीटर की दौड़ 2.5 मिनट में पूरी करनी है और 1 किलोमीटर की दौड़ महिलाओं को 6 मिनट में लगानी होगी।

सैलरी – हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती हो जाने के के बाद उम्मीदवारों को सैलरी पे स्केल लेवल 3, 21700 मिलेगी।

Leave a comment