Computer Course After 12th: 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स में बनाएं अपना शानदार करियर, तरक्की मिलेगी बहुत

12वीं पास करने के बाद करियर के बहुत ऑप्शन होते हैं। जिससे लोग कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं कि ऐसा कौन सा कोर्स करें जिससे उनके करियर को अच्छा मुकाम मिले। तो ऐसे में आप सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। और अपने करियर को आगे ले जा सकते हैं। आज कल का जमाना टेक्नोलॉजी का है। कंप्यूटर सबकी लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है।

चाहे ऑफिस हो या घर हर जगह सब काम कंप्यूटर के जरिए होते हैं। ऐसे में करियर की बात जब आती है तो कंप्यूटर बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कंप्यूटर में कोर्स करने के बाद आप कई सेक्टर में मल्टीनेशनल कंपनी तक नौकरी पा सकते हैं। और कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपके पास करियर में कहीं विकल्प होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर के कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं। जो आपको नौकरी दिलाने में मददगार साबित होंगे। तो हमारे साथ अंत तक बन रहे।

1) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्स: कंप्यूटर की भाषा को कोडिंग कहा जाता है। कंप्यूटर को निर्देश कोडिंग के माध्यम से ही दिए जाते हैं। अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाएं होती हैं। जैसे एचटीएमएल,सी++,पाइथन आदि शामिल है। कोडिंग में करियर बनाने के लिए आप कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर सकते हैं। यह इसके अलावा बीसीए और एमसीए जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

2) वेब डिजाइनिंग : वेब डिजाइनिंग का कोर्स कंप्यूटर कोर्स में से सबसे बेस्ट माना जाता है। यह कोर्स करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब मिल सकती है। वेब डिजाइनिंग कोर्सेज में कोडिंग लैंग्वेज, जावास्क्रिप्ट, पीएचपी, एचटीएमएल इत्यादि है आज के समय में वेब डिजाइनिंग की डिमांड काफी है। प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग कोर्स की अवधि एक साल की होती है।

लेकिन वेब डिजाइनिंग का कोर्स तीन से 6 महीने वाली शॉर्ट टर्म कोर्सेज में भी किया जा सकता है। इस कोर्स में आपको वेबसाइट बनाना ,वेबसाइट मैनेज करना, आदि वेबसाइट मैनेजमेंट के लिए डेटाबेस बनाना सिखाया जाता है।

3) डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस: कंप्यूटर साइंस में हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग कोर्स शामिल होते हैं। 3 वर्ष का कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा कोर्स होता है। कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के बाद करियर में बहुत सारे विकल्प खुल जाते हैं। यह कोर्स करने के बाद बड़ी कंपनियों में अच्छी नौकरी भी मिल जाती है।

4) कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स: कंप्यूटर के उन पार्ट्स को हार्डवेयर कहते हैं जिन्हें हम टच कर सकते हैं और देख सकते हैं। इसके अंतर्गत आने वाले पार्ट्स मॉनिटर ,सीपीयू ,कीबोर्ड, रैम , माउस ,हार्ड डिस्क आदि होते हैं। इन हार्डवेयर पार्ट्स की मदद से ही कंप्यूटर को बनाया जाता है। आज कंप्यूटर के बढ़ते चरण के कारण इसकी रिपेयरिंग की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए हार्डवेयर इंजीनियर की मांग भी मार्केट में काफी होती है। जिन्हें हार्डवेयर का अच्छा ज्ञान है।

Also Read:- Easiest Courses in India: 12th पास करने के बाद इन कोर्सों से बनाएं अपना शानदार करियर, लाखों में होगी सैलरी

5)o- level: NIELIT के माध्यम से ओ लेवल का कोर्स आयोजित होता है। यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से हो सकता है। यदि आपको कंप्यूटर की फील्ड में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है तो यह कोर्स करना उसके लिए काफी आवश्यक है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद NIELIT के द्वारा एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

ओ लेवल कोर्स ऑर्डिनरी लेवल के नाम से जाना जाता है। बहुत सी सरकारी नौकरियों में ऑर्डिनरी लेवल सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है। इस कोर्स के लिए आपको 12वीं में पास होना जरूरी है।

6)BCA: बीसीए कोर्स की डिग्री 3 वर्ष की होती है। इस 3 वर्ष कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। यह कोर्स करने के बाद रेलवे बैंकिंग, रेवेन्यू डिपार्टमेंट इनकमटैक्स डिपार्टमेंट, एसएससी और भी जॉब्स है। बीसीए कोर्स करने के बाद बहुत सारे करियर के स्कोप होते हैं जैसे डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट,डेटा एनालिस्ट, इनफॉरमेशन सिक्योरिटी मैनेजमेंट आदि।

Leave a comment