AFCAT 2 Admit Card 2024: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की डेट हुई अनाउंस, जाने चयन की पूरी प्रक्रिया

AFCAT 2 Admit Card 2024: 24 जुलाई को 11 बजे इंडियन फोर्स ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट ( एएफसीएटी 2) कैंडिडेट्स के लिए के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एफकैट की वेबसाइट https://afcat.cdac.in पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड को रजिस्टर ईमेल आईडी पर भी भेजा जाएगा। जिसमें अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर भी हॉल टिकट डाउनलोड कर और देख सकते हैं। 9,10,11 अगस्त को एएफसीएटी परीक्षा का आयोजन होगा।

कैंडिडेट्स को अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो वो एयरफोर्स ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते है। हेल्पलाइन नंबर है 020-25503105 or 020-25503106 ईमेल आईडी है afcatcell@cdac.in.

एयर फोर्स एफकैट 2 का एडमिट कार्ड चेक करने की प्रक्रिया

. कैंडिडेट्स को सबसे पहले एफकैट आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाना होगा ।

. इसके बाद लॉगिन टैब पर कैंडिडेट्स को क्लिक करना है। और एफकैट 2024 को चुनना है.

. अब लॉगिन पेज पर कैंडिडेट का नाम, और पासवर्ड डालें और लॉगिन करें

. लॉगिन करने के बाद एफकैट 2 एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ले।

. डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रख ले या पीडीएफ में सेव कर ले।

Also Read: NIACL Assistant Recruitment 2024

दिशा निर्देश का जरूर पालन करें

. परीक्षा केंद्र में 30 से 45 मिनट पहले परीक्षा शुरू होने से पहुंच जाए।

. कैंडिडेट्स को परीक्षा समाप्त होने तक बाहर जाने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी।

. कोई भी वस्तु की परीक्षा हॉल में अनुमति नहीं दी जाती है। जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खाने पीने का सामान, बैग इत्यादि।

. परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स को अपना आधार कार्ड,एएफसीएटी 2 का एडमिट कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक ब्लैक पैन और एक ब्लू पेन, यह सारा सामान जरूर लेकर जाना है।

. सभी निर्देशों का एएफसीएटी2 एडमिट कार्ड में दिए गए का पालन करें।

एफकैट 2 एडमिट कार्ड 2024 में चयन की प्रक्रिया कैसी होगी

दो शिफ्ट में 9 ,10, 11 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। यह प्रक्रिया दो शिफ्ट में करवाई जाएगी पहली परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक और दूसरी दोपहर 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक होगी।एफकैट 2 परीक्षा में कैंडिडेट के लिए कहीं चयन प्रक्रिया में चरण शामिल किए जाएंगे। सबसे पहले 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, कुल 100 प्रश्न लिखे लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे।

यह परीक्षा ऑनलाइन के जरिए होगी और 2 घंटे का समय कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करने के बाद वायु सेना बोर्ड के साक्षात्कार में शामिल किया जाएगा। लास्ट स्टेप में एएफएसबी को पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेडिकल टेस्ट देना पड़ेगा।

Leave a comment