IBPS PO Vacancy 2024: आईबीपीएस पीओ और एसओ भर्ती में आवेदन करने की डेट हुई एक्सटेंड, मिलेगा लास्ट चांस

IBPS PO Vacancy 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के लिए 5351 पदों पर भर्तियां निकली है। आईबीपीएस द्वारा पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है। जहां पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी वह बढ़कर अब 28 अगस्त हो गई है जो उम्मीदवार किसी कारणवश अप्लाई करने से रह गए थे वह अब 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के लिए 5351 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन भर्तियों पर आवेदन करने की लास्ट तारीख पहले 21 अगस्त रखी गई थी जो अब 28 अगस्त तक बढ़ गई है। प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अंतिम तिथि 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पीओ की भर्ती की वैकेंसी डिटेल

बैंक पीओवैकेंसी
बैंक ऑफ बड़ौदाNR
बैंक ऑफ इंडिया885
बैंक ऑफ महाराष्ट्रNR
कैनरा बैंक750
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2000
इंडियन बैंकNR
इंडियन ओवरसीज बैंक260
पंजाब नेशनल बैंक200
पंजाब एंड सिंध बैंक360
यूको बैंकNR
यूनियन बैंक ऑफ इंडियाNR
कुल4455

आईबीपीएस एसओ नोटिफिकेशन लिंक-IBPSC SO Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
आईबीपीएस पीओ नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक-IBPS PO Recruitment 2024 Official Notification Download PDF

एस ओ भर्ती की वैकेंसी डिटेल

आईटी ऑफिसर170
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर346
राजभाषा अधिकारी25
लॉ ऑफिसर125
एचआर/पर्सनल ऑफिसर25
मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ)205
कुल896

पीओ भर्ती के लिए योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता पर्याप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

बैंक की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की और एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवारों का जन्म 2 अगस्त 1994 से पहले या 1 अगस्त 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 850 र का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है।

पीओ भर्ती का चयन

पीओ भर्ती का चयन में तीन चरण शामिल है। प्रीलिम्स मेन्स और इंटरव्यू

प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम नवंबर में आएगा।

मेन्स का एग्जाम 30 नवंबर 2024 को होगा। मेन्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर- जनवरी में घोषित होगा। और इंटरव्यू जनवरी-फरवरी 2025 में होगा।

Read more:- ICSI CS Result 2024: CS प्रोफेशनल, एग्जीक्यूटिव जून के रिजल्ट होंगे इस दिन घोषित, दिसंबर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रक्रिया होगी 26 अगस्त से शुरू

प्रीलिम्स परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का मेन्स के लिए चयन होगा फिर मेन्स में पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

प्रीलिम्स परीक्षा में इंग्लिश,क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे।क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 प्रश्न होंगे जो जो 35 नंबर की ही होंगे। जिन्हें 20 मिनट में पूरा करना होगा। इसके साथ रीजनिंग में भी 35 प्रश्न होंगे जो 35 नंबर के होंगे।

मेन्स की परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/ इकोनामिक/ बैंकिंग /अवेयरनेस/ इंग्लिश भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से संबंधित जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a comment